बिहार दिवस पर अंकुरम पब्लिक स्कूल दावथ में, पेंटिग, रंगोली वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास :-  बिहार दिवस एव विश्व जल दिवस के अवसर पर अंकुरम पब्लिक स्कूल दावथ में पेंटिग, रंगोली,वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर कोरोना वायरस से बचने तथा जल संरक्षण का संदेश दिया गया ! इसके माध्यम से बच्चों ने अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।
छात्राओं ने अपने पेंटिंग के माध्यम से बताया कि जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देना है और जल संरक्षण के प्रति सभी लोगों को जागरूक करना है।विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार सिंह
ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सब जगह है ,कश्मीर से कन्याकुमारी तक निर्माण की सभी कहानियों का हीरो व बुनियाद का पत्थर है।22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग करके बिहार को विधिवत राज्य का दर्जा दिया गया था ,उस वक्त उड़ीसा और झारखंड भी बिहार के साथ थे, तभी से बिहार पुनर्निर्माण के रास्ते पर चल रहा है !इस वर्ष हम लोग बिहार दिवस जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देकर एवं जल संरक्षण कर मनाएंगे।विद्यालय के प्राचार्य धनेश कुमार ने बताया कि आज हमारे पर्यावरण से घरों में रहने वाली गौरैया पक्षी विलुप्त हो रही है ,इसलिए आज हम लोग संकल्प ले कि राजकीय पक्षी गौरैया के संरक्षण और प्रजनन के लिए माहौल विकसित करें ,घर निर्माण की बदलती शैली पक्के घरों की निर्माण, रहन-सहन में भारी बदलाव के कारण गौरैया पक्षी को घोंसला बनाने में दिक्कत आ रही है इसलिए जल जीवन हरियाली को सफल बनाते हुए आम, महुआ , सखुया,नीम के पौधे लगाएं यही संकल्प हम लोग बिहार दिवस पर लेते हैं !इस कार्यक्रम में रंगोली ,चित्र एवं पेंटिंग प्रकाश, अमन, सत्यम गोल्डी,मोना,सोना, ,प्रिया ,जूही आरती एवं खुशी मेहरा के द्वारा बनाया गया! कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपप्राचार्य उत्तम कुमार, शिक्षक,मयंक कुमार, धीरज कुमार, शिक्षिका शिल्पी कुमारी, अवंतिका कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।

Advertisements
Advertisements

You may have missed