जागृति मैदान में नहीं बनेगा नगर निगम का प्रशासनिक भवन पुरेंद्र के नेतृत्व में जनता का आंदोलन रंग लाया,
सरायकेला खरसावां:- आदित्यपुर विकास समिति के एक शिष्टमंडल ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जागृति मैदान में आदित्यपुर नगर निगम द्वारा 25 करोड़ की लागत से नए प्रशासनिक भवन का निर्माण किए जाने की घोषणा के विरोध एवं जागृति मैदान सहित आदित्यपुर नगर निगम के सभी खेल मैदानों को खेल मैदान के रूप में विकसित किए जाने की मांग को लेकर रांची स्थित आवास पर सरायकेला- खरसावां जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपाl
मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्वरित करवाई करते हुए सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग विनय कुमार चौबे को फोन कर कहा कि जागृति मैदान को आदित्यपुर- 2 की जनता खेल के मैदान के रूप में 50- 60 वर्षों से उपयोग कर रही हैl जहां बड़े-बड़े खेलकूद, सामाजिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक कार्यक्रम एवं आसपास के लोगों का मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा हैl प्रभारी मंत्री होने के नाते आदित्यपुर की जनता द्वारा जागृति मैदान को बचाने के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन और जनता में आदित्यपुर नगर निगम के प्रति आक्रोश से अवगत हूंl माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने निजी सचिव को प्राप्त ज्ञापन के आधार पर एक पीत पत्र नगर विकास एवं आवास विभाग को देने को कहाl
सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बतलाया कि माननीय मंत्री चंपई सोरेन जी ने भी जनहित व जनभावना को ध्यान में रखते हुए जागृति मैदान में कार्यालय नहीं बनाने की बात कही हैl
सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग ने बन्ना गुप्ता को आश्वस्त किया कि अब नगर निगम का कार्यालय जागृति मैदान में नहीं बनाया जाएगाl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इससे पूर्व 25 फरवरी को आदित्यपुर की सैकड़ों जनता ने जीआडा कार्यालय आगमन पर चंपई सोरेन से मिलकर जागृति मैदान बचाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा थाl मंत्री ने आश्वस्त किया था कि सरकार जन भावना और जनहित को ध्यान में रखकर सकारात्मक निर्णय लेगीl
आज प्रेस वार्ता आयोजित कर पुरेंद्र नारायण सिंह ने जागृति मैदान बचाने के लिए चंपई सोरेन एवं बन्ना गुप्ता जी का आदित्यपुर की जनता की ओर से आभार प्रकट किया एवं 13 मार्च को जागृति मैदान में शाम 4:00 बजे जागृति मैदान विजय दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री चंपई सोरेन और माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता का आदित्यपुर की जनता की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किए जाने की जानकारी दीl
प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, एसएन यादव, एस डी प्रसाद, देव प्रकाश, सत्य प्रकाश, अवधेश कुमार, प्रमोद गुप्ता, संजय कुमार उपस्थित थेl