शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशेड़ियों के खिलाफ चलाया गया अभियान
जमशेदपुर:- जमशेदपुर पुलिस शनिवार को एक्शन में नजर आयी. जिले के एसपी डॉ एम तमिलवानन के नेतृत्व में शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान नशेड़ियों में हड़कंप मचा रहा. इसी क्रम में गोलमुरी थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 7- 8 गाड़ियों के अलावा कुछ नशेड़ियों को हिरासत में लिया है. एसएसपी एम तमिलवानन ने बताया कि शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं में ज्यादातर मामले राहजनी, छिनतई और भयादोहन कर लूटपाट करने के आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं को नशेड़ियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. शहर में अड्डेबाजी को रोकने और नशेड़ियों पर नकेल कसने को लेकर यह अभियान जारी रहेगा. एसएसपी ने अड्डेबाजी करनेवालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अड्डेबाजी करने और कारवानेवालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. इस दौरान दुकानों में गुटखा और पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.