भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन
पोटका /जमशेदपुर (संवाददाता ):-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 25 जनवरी से 15 मार्च तक चलेगा। मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार के हकदार बनने हेतु जागरूकता रथ बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से 34 पंचायतों के लिए झंडा दिखाकर बीडीओ महेंद्र रविदास द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा वोट मेरा भविष्य, एक वोट की ताकत विषय पर क्विज, वीडियो निर्माण, गायन,पोस्टर डिजाइन एवं श्लोगन लेखक प्रतियोगिता में आनलाईन भाग लें। आनलाइन इंट्री के लिए वेबसाइट voter-contest@eci.gov.in पर अपनी प्रविष्टि भेजें । आपके द्वारा प्रस्तुत विषय को चुनाव आयोग चयन करेगी एवं नगद पुरस्कार राशि देगी। इस अवसर पर पारंपरिक स्वशासन ग्राम प्रधान समिति के अध्यक्ष उतम सिंह, अंचल निरीक्षक नवीन पूर्ति, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक तापस त्रिपाठी, प्रधान सहायक भास्कर पाल, बीपीआरओ अख्तर हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।