लोगो ने किया मंत्री का स्वागत।

Advertisements

Advertisements

दावथ /रोहतास/,ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री जयंत राज का मालियाबाग में भव्य स्वागत किया गया। मंत्री जयंत राज मोहनियां से लौट रहे थे।इसी क्रम में बिहार सरकार मंत्री जयंत राज एवं जदयू जिलाध्यक्ष का ए० एन० सिन्हा इंग्लिश स्कूल, मालियाबाग़ में दावथ जिलापरिषद प्रतिनिधि विकास पटेल एवं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन प्रखंड अध्यक्ष गुलाब कुमार जी के द्वारा अंग वस्त्र दे कर स्वागत किया गया। इस मौके पर अनुज पटेल कोआथ,बिटू सिंह मालियाबाग़ ,रवि पटेल, मनीष पटेल कोआथ आदि युवा साथी लोग उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements

