ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल प्रांगण में निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन को लेकर की गयी बैठक
बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत जयपुरा के ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल प्रांगण में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी की और से प्रखंड स्तरीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन को लेकर शनिवार तैयारी बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में बताया गया कि यह शिविर कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए आयोजित की जाएगी, शिविर में आने वाले सभी मरीजों व लोगों को मास्क , सैनिटाइजर का व्यवस्था किया जाएगा।सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिविर संपन्न कराया जाएगा।ऊक्त शिविर में हृदय,कार्डियोलॉजी,फिजीशियन,चेस्ट कंसलटेंट,फूसफुसीय रोग,नेत्र रोग,महिला रोग,कैंसर सर्जन,कान के विशेषज्ञ,लेप्रोस्कोपिक सर्जन तथा विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा मशीन के माध्यम से पूरे बॉडी का जांच की जाएगी। तत्पश्चात सभी मरीजों को निशुल्क रूप से दवा का भी वितरण किया जाएगा।
साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड धारियों का निशुल्क रूप से ऑपरेशन का भी व्यवस्था कराई जाएगी। जिन मरीजों का बीपीएल तथा पीएच राशन कार्ड उपलब्ध है उनका भी आयुष्मान भारत के तहत ऑपरेशन निशुल्क रुप से कराया जाएगा। जमशेदपुर के आई अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों का नेत्र का भी ऑपरेशन कराई जाएगी।
इसको लेकर भाजपा के पूरे कार्यकर्ताओं ने उक्त शिविर को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने दायित्व का जिम्मेवारी भी दी गई।