संस्था पीपल फार चेंज तेतला पंचायत में शिक्षा उत्सव का आयोजन किया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : पीपल फार चेंज के माध्यम से पोटका प्रखंड स्थित तेतला पंचायत में शिक्षा उत्सव का आयोजन किया गया | पिछले छह माह से पोपल फार चेंज, जमशेदपुर स्थित गैर सरकारी संस्थान तुड़ी, अतिरिलडीह ग्राम के बच्चों के साथ शिक्षण कार्य कर रही है । 3 से 7 वेग के बच्चे इन सेंटरों में आते हैं। स्कूली शिक्षा के अलावा खेल कूद, कला प्रकृति भ्रमण आदि के माध्यम से उनके ज्ञान का विस्तार करने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम का लोकार्पन गाव की मुखिया श्रीमति दिपान्तरी सरदार ने किया। मौके पर 200 बच्चे और कुछ अभिभावक उपस्थित थे। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और साथ में भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम के उपरांत उनको प्रोत्साहित करने के लिये पेंसिल, खर आदि स्टेशनरी के सामान दिये गये।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड में वोटिंग संपन्न होने के बाद तेज हो गई है प्रत्याशियों की धड़कन

You may have missed