बिल्ली काटने का इंजेक्शन हॉस्पिटल में मौजूद रहने के बाद भी नहीं दिया गया इंजेक्शन, मरीज ने लगाया आरोप…
बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत जग्गनाथपुर के हरिहर प्रामाणिक नामक व्यक्ति को 6 दिसम्बर को बिल्ली काट ली थी । इस दौरान डॉ ने उनको तीन इंजेक्शन लगाने की बात कही ।जब वो बहरागोड़ा हॉस्पिटल पहुंचे तब पता चला कि ऊक्त इंजेक्शन बहरागोड़ा हॉस्पिटल में दिसंबर महीना से खत्म हो गया है फिर निजी दवाई दुकान से इंजेक्शन खरीद कर लागये ।ऊक्त व्यक्ति को पता चला कि बिल्ली काटने का इंजेक्शन हॉस्पिटल में मौजूद रहने के बाद भी मुझे नहीं मिली।9 दिसंबर को फिर से इंजेक्शन का दूसरी खुराक लगाने के लिए जब बहरागोड़ा हॉस्पिटल पहुंचे तब फिर भी उनको इंजेक्शन नहीं दिया गया।तब वे अपने पैसे से निजी दुकान से खरीद कर इंजेक्शन लागये। बताया गया कि उनके पास उतने पैसे नहीं है कि वो खुद खरीद कर इंजेक्शन लगा सकें। इस बारे में जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओ पी चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिल्ली काटने पर ऊक्त इंजेक्शन का उतना आवश्यकता नहीं पड़ती है इसीलिए हमारे स्टाफ मना करते हैं। उक्त व्यक्ति को बाकी के एक डोज हॉस्पिटल की ओर से दे दिया जाएगा।