डॉ संतोष गुप्ता बने आई एम ए (यूथ) के प्रदेश अध्यक्ष और डॉ रामनरेश महासचिव बने।

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- रांची में इंडियन मेडिकोज एसोसिएशन (यूथ) की प्रदेश कार्यकारणी बैठक हुई। इस बैठक में संगठन के कार्यक्षेत्र पर विस्तृत चर्चा हुई। आई एम ए ( यूथ ) की रांची में हुई बैठक में डॉ संतोष गुप्ता ( जमशेदपुर) को सर्वसम्मति से आई एम ए (यूथ) का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया । साथ ही डॉ राम नरेश राय (जमशेदपुर) को प्रदेश महासचिव चुना गया । इन्हे जल्द अपने कार्यकारिणी के विस्तार के लिया कहा गया। दोनों चिकित्सकों के इसके लिए सभी चिकित्सकों का आभार जताया और कहा कि संगठन द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करने के लिए अपना अधिकतम प्रयास करेंगे। इस युवा संगठन से अधिक से अधिक युवा डॉक्टरों को जोड़ने के लिए वृहत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने की बात कही। जल्द ही झारखंड के सभी जिलों में आईएमए (यूथ) की कार्यकारणी की गठन करने की बात कही।
कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित चिकिसकों से एकमत से कहा कि सभी युवा चिकिसक राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ ही पूर्ण आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए समाज में कार्य करेंगे। राज्य में किस तरह से सस्ते , उत्कृष्ट और आधुनिक इलाज की सुविधा लोगों को मिल सके और इस क्षेत्र में युवा चिकित्सकों का क्या योगदान हो सकता है इस पर विचार किया गया। इसके लिए युवा चिकित्सक अपना खुद का या अन्य चिकित्सकों के साथ मिलकर क्षेत्र में ग्रुप प्रैक्टिस करने के लिए विचार करने को कहा गया है। इसके तहत चिकित्सक साथ मिलकर अपना नर्सिंग होम शुरूकर सकते है, अपना डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू कर सकते है । इससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लोगों को हम सस्ते और उत्कृष्ट इलाज की सुविधा उपलब्ध करा सकते है। ग्रामीण क्षेत्र के सभी चिकित्सकों के सेंटरों को टेलीमेडिसिन की सुविधा से जोड़ने पर विचार हुआ ताकि जरूरत पर वहां के मरीजों को स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट युवा चिकित्सकों का उचित परामर्श समय पर मिल सके ताकि मरीजों का बेहतर इलाज हो सके। युवा चिकित्सक किस तरह विभिन्न जिलों में अपना नर्सिंग होम , डायग्नोस्टिक सेंटर, स्वास्थ्य से संबंधित अन्य व्यापार कैसे शुरू करें, किन– किन लाइसेंस की आवश्कता है और यह कैसे मिलेगा , इसपर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । मेडिकल कॉलेज में छात्रों को बेहतर शिक्षा और क्लिनिकल ट्रेनिंग मिले इसके लिए भी सभी युवा चिकित्सक अपने स्तर से मेडिकल छात्रों की मदद करेंगे। अपने क्षेत्र के सभी दिग्गज युवा चिकित्सक मेडिकल छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट एवं सुपर स्पेशलिटी की पढ़ाई के लिए मेंटर का कार्य करेंगे। सभी जिलों में समय समय पर मेडिकल के क्षेत्र में हो रहे नए डेवलपमेंट और अपने अनुभवों को कार्यशाला के माध्यम से सभी चिकित्सकों के साथ साझा करेंगे। क्लिनिकल एस्टेब्लिसमेंट एक्ट और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से जल्द ही मिलने की बात कही गई।

Advertisements
Advertisements


इस बैठक में डॉ पुष्पेंद्र , डॉ अमर, डॉ प्रतिभा, डॉ रमेश, डॉ अभिजीत (रांची), डॉ अरुणा (खूंटी) , डॉ शंकर निवास ( रामगढ़) , डॉ देवाशीष , डॉ रवि ( हजारीबाग) , डॉ मनोज, डॉ रंजित ( कोडरमा), डॉ सुनील, डॉ सुबोध ( गिरिडीह), डॉ अमित ( चतरा) , डॉ आकाश , डॉ सुनील (धनबाद), डॉ बीरेंद्र, डॉ अमरेंद्र, डॉ ललन (बोकारो), डॉ राजेश , डॉ मनीष (देवघर), डॉ सुबीर, डॉ मनीष ( दुमका), डॉ नौशाद , डॉ रंजित (चाईबासा), डॉ संजय, डॉ मनोज (सराइकेला) आदि मुख्य रूप से उपस्थिति थे।

You may have missed