डॉ संजय गिरी ने किया बहरागोड़ा का दौरा ,मूर्ति बनाने के दौरान चोट लगने से घायल मिस्त्री को दिया दिया वॉकर, मानस मुड़िया गाँव मे रंगारंग कार्यक्रम में हुए शामिल.

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के कई गांव में सोमवार संपूर्ण मानवता कल्याण संघ अध्यक्ष तथा एम जी एम के डॉ संजय गिरी ने सघन दौरा किया। दौरे के क्रम में वे  कई कार्यक्रम में शामिल हुए।सबसे पहले उन्होंने बंशदा में शहीद गनेश हंसदा के परिजनों से मिलकर हालचाल जाना फिर उन शहीद के माता-पिता को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।उसके बाद ऊक्त जगह पर स्वरसती पूजा पंडाल का उद्घाटन किए।फिर शहीद गानेश हंसदा के मूर्ति बनाने के दौरान चोट लग जाने पर चलने फिरने में असमर्थ पंचिम बंगाल के झाड़ग्राम अंतर्गत गिधनि गॉव के मिस्त्री तपन गोप को उन्होंने वर्कर भेंट किया। इस दौरान उन्होंने कई सारे गांव के ग्रामीणों से मिले और समस्या का समाधान के लिए आश्वासन दिया।

Advertisements
Advertisements

दूसरी और बरसोल अंतर्गत मानुसमुड़िया गांव के सागर संघ क्लब में सरस्वती पूजा के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया।जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजय गिरी जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्था के महासचिव अभिषेक गौतम व जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष राशू भुइयां ने डॉ श्रीगिरी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अबसर पर सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा मुइजिकल चीयर प्रोतिजोगिता प्रस्तुत किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पूजा भोल ,सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान बुल बुल मंडल रही।सुई धागा प्रतियोगिता में ब्रिस्ति चंद प्रथन व प्रिया भोल ने द्वितीय स्थान प्राप्त की।इसी तरह सोलो और ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोलो डांस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बृष्टि बारीक,जबकि ग्रुप डांस में पहले स्थान आस्तिक ग्रुप को मिला।हांडी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंनद मन्ना को मिली।गणित दौड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान मोंटी जेना व राजदीप घटवारी को द्वितीय स्थान मिला।अंतिम मैं बिस्क्यूट जम्प प्रोतिजोगिता पर राधारानी भोल को प्रथम स्थान व धोनी गिरी को द्वितीय स्थान मिली। उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि  गिरी ने कहा कि झारखंड एक उत्सव धर्मी और प्रतिभा संपन्न राज्य है और इन प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अबसर और साधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है । ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के प्रतिभा निखारने का पर्याप्त अवसर मिलता है।

See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में तुला बारीक व रिंकू बारीक उपस्थित थे।मौके पर दिनेश हंसदा,सुभम भोल,रिंकू,तापस,तपन, माणिक,कृष्ण गोपाल,रतन आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

You may have missed