आज़ादी के बाद सबसे बड़ा ऐतिहासिक बजट हुआ पेश:- डॉ मनीष रंजन
सासाराम (संवाददाता ):- देश की वित मंत्री निर्मला सीतारमन ने देश का आम बजट पेश किया. जिस पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि गरीब, दलित एवं पिछड़ों के लिए यह बजट है. महामारी के बावजूद जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डाला गया. बजट में किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. डॉ रंजन ने बताया की 60 लाख रोजगार की नींव रखी गई है. मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में 5 लाख रोजगार की व्यवस्था की गई है. साथ ही हमारे देश के प्रधानमन्त्री ने 25 साल का रोड मैप का प्रस्ताव रखा. पी एल आई योजना के तहत 60 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. डॉ रंजन ने बताया की भारत में दुनिया का सबसे सस्ता डेटा किया गया. स्टार्टअप में हमारा देश दुनिया में तीसरे नंबर पर है. खदान के दामों में वृद्धि नहीं की गई. यह बजट आजादी के बाद का सबसे ऐतिहासिक बजट है.