झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने समाज संस्था के अध्यक्ष अनंत सिंह को टीम के साथ पार्टी में शामिल कराया.
जमशेदपुर:- झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष एवं घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने टेल्को घोड़ाबांडा स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में समाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं शहर के जाने-माने उद्यमी अनंत सिंह सहित टीम के सदस्यों को झामुमो में शामिल कराया। जिला अध्यक्ष श्री सोरेन ने अनंत सिंह, सुजीत सिंह, रंजन सिंह, योगेश कुमार, प्रेम कुमार सहित दर्जनों की संख्या में युवकों को माला पहनाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल कराते हुए सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अनंत सिंह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन को बुके देकर अभिनंदन किया। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो, अंकित सिंह, राजेश महतो रौकी सिंह सरदार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने के आवेदन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय नेता और आंदोलनकारी शेख बदरुद्दीन एवं प्रमोद लाल ने पूर्व में ही स्वीकृति दे दी थी। इस अवसर पर विधायक एवं जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए दर्जनों आवेदन आए हैं, लेकिन कोरोना काल में सरकार के गाइडलाइन को देखते हुए कम संख्या में ही लोगों को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है। उन्होंने झारखंड सरकार के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर वर्ग को लेकर विकास कार्य में लगे हुए हैं और बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने की लगातार पहल कर रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने वाले समाज संस्था के अध्यक्ष एवं उद्यमी अनंत सिंह ने कहा कि गुरु जी श्री शिबू सोरेन और झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने कि जो उनका प्रयास है इससे प्रभावित होकर भी वो मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए हैं और जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के निर्देशानुसार पार्टी के लिए काम करेंगे।