नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास

Advertisements

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा अंतर्गत मानुसमुड़िया में जिला परिषद अर्जुन पूर्ति ने उच्च विद्यालय से सटे मुख्य पथ के किनारे 300 फिट नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। उन्होंने बताया बिना नाली निर्माण के ग्रामीणों को बहुत ही असुविधा हो रही थी नाली निर्माण हो जाने के बाद ग्रामीणों को सहूलियत होगी।मौके पर महानन्द बन्द, पंकज भोल ,प्रधानाध्यापक छोटा भूषण टुडू, प्रवीर भोल, पिन्टू चंद ,संजय महतो,नंदलाल गिरी,भोला भोल, नरेन्द्र नायक, गिरजा शंकर महतो,पापुन बेरा ,धनेश्वर मुर्मू ,गुणाधर मण्डल आदि उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements
