छोटा गम्हरिया पंचायत में पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह व समाजसेवी पूजा सिंह की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन।
जमशेदपुर :- पंचायत भवन छोटा गम्हरिया में आयोजित इस शिविर में एम.जी.आई. फाउंडेशन की ऑप्टोमेट्रिस्ट पुजा कुमारी के द्वारा 29 लोगों की जांच की गई,जिसमें 14 लोगों में मोतियाबिंद पाई गई । जिनका एम.जी.आई. फाउंडेशन गम्हरिया में गुरुवार को निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा l
कई लोगों में विजन की दिक्कतें पाई गई, उनको चस्मा लगाने का सलाह दिया गया। इस मौके पर समाजसेवी पुजा सिंह ने कहा कि शिविर लगाने से काफी लोगों को लाभ मिल रहा है। 27 दिसंबर के शिविर के माध्यम से भी 18 लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ था । हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक महीने स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित शिविर लगाया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके। इस मौके पर आई फाउंडेशन के एच.आर. निकेश सिंह,काउंसलर अमिषा पटनायक,मुखिया निरोला सरदार,उप मुखिया रेनू महतो, ग्राम प्रधान सुरज लाल महतो, वार्ड सदस्य अनीता देवी,विकास कुमार शर्मा, सीमतन महतो,अमरजीत सिंह,गौरव सिंह,संतोष प्रसाद,कमल कुमार प्रसाद,सनोज यादव,दीपक यादव मौजूद थे l