बाईक सहित दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-बड़हरी ओपी क्षेत्र के लडुई मोड़ के समीप शनिवार के रात्रि में गस्ती के दौरान पुलिस ने बाईक सवार एक व्यक्ति को दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ बरामद किया।ओपीध्यक्ष विद्या भूषण ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान बाईक से एक व्यक्ति आ रहा था तो पुलिस उसे रोकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास दस लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुए। धंधेबाज को हिरो हुंडा सी डी 100 बाईक सहित गिरफ्तार कर ओपी लाया गया । गिरफ्तार व्यक्ति कोचस थाना के सतसा गांव के स्व०चंद्रमा पासवान के पुत्र श्रीकांत पासवान के रूप में पहचान हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति पर मद्ध निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत जेल भेंज दिया गया।
Advertisements

Advertisements
