झारखंड के महान वीर स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी अंसारी के शहादत दिवस मनाया गया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड के महान वीर स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी अंसारी के शहादत दिवस पर बारी नगर टेल्को में उनके नाम से रोड का नामकरण किए जाने पर विरोध करने एवं उनके नाम से लगे बोर्ड को उखाड़ फेंकने वाले नबी नगर निवासी रिजवान उल्ला खान के खिलाफ झामुमो नेता अमीर अली अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार से शिकायत कर रिजवान उल्ला खान पर शहीद के अपमान किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए और मामले की गंभीरता को समझते हुए रिजवान उल्ला खान से संपर्क कर शहीद शेख भिखारी के बोर्ड को दोबारा उसी जगह पर स्थापित कराया साथ ही साथ लोगों में शहीद शेख भिखारी के प्रति अज्ञानता थी उसे भी दूर करते हुए शहीद के जीवनी पर प्रकाश डाला स्थानीय लोगों ने शहीद शेख भिखारी के विषय में जानकर गौरव महसूस करते हुए कहा कि हमें गर्व हो रहा है कि हमारे सड़क का नाम जंगे आजादी के महानायक वीर शहीद शेख भिखारी के नाम से सड़क का नामकरण हुआ। रिजवान उल्ला खान ने स्वयं बोर्ड को लगाकर क्षमा मांगा और शहीद के सम्मान में नारे लगाए।

Advertisements
Advertisements
See also  बोकारो में मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात बंद, कई ट्रेनें प्रभावित...

You may have missed