फुटबॉल प्रतियोगिता में शराब बिक्री का न्यूज़ कवरेज करने पर पत्रकार को देख लेने की धमकी
सरायकेला:- कुकडु प्रखंड क्षेत्र के चोकेगाडिया फुटबॉल मैदान में एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे फुटबॉल प्रतियोगिता मैदान के बगल में खुलेआम देशी व बिदेशी शराब की बिक्री हो रही थी एवम चक्तिनुमा जुआ खेल भी हो रहा था जिसमे छोटे छोटे बच्चे भी जुआ खेल रहे थे जिसका न्यूज़ बनाने के लिए निजी चैनल के पत्रकार ने वीडियो रिकॉर्डिंग किया था।वही जब आयोजन मंडली के सदस्य(अध्यक्ष) से पत्रकार संतोष साहू ने उक्त बातों की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री पर सख्त मनाही है।अगर कोई कोई बेच रहा है तो संज्ञान में लेकर तुरंत बंद करवाता हूँ।वही एक सदस्य ने पत्रकार संतोष साहू को न्यूज़ भेजने से पहले बात करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमलोग रहते हुए शराब की खुलेआम बिक्री हो।ऐसा दोबारा कभी नही होगा ,शराब हमारे समाज पर बुरा असर डालता है।वही उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए ऐसा दोबारा नही होने की बात कही। आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को मैं लेटेम्दा से न्यूज़ कवर करके आने के क्रम में कुकडु प्रखंड कार्यालय के आगे तुलसी होटल में चाय पीने पत्रकार संतोष साहू (कुकडु)पहुचा तो उसकी मुलाकात विष्णु कुमार(पारा शिक्षक) से हुआ और उस दिन का न्यूज़ कवरेज को लेकर वह पत्रकार से बहस करने शुरू कर दिया एवम ऐसा दोबारा करने पर देख लेने का धमकी यह कहकर देने लगा कि वही सब तरह का आदमी(भला एवम बुरा) है ।उन्होंने संतोष साहू को धमकी देते हुए कहा कि अगर नही सुधरोगे तो हमसे बुरा कोई नही होगा जिसका परिणाम बहुत बुरा होगा। अगर पत्रकारों को खुलेआम अबैध शराब की बिक्री एवम जुआ खेल जिसमे छोटे छोटे बच्चे भी खेल रहे है इसको रोकवाने को कहना या न्यूज़ बनाना गलत है तो
विष्णु कुमार के द्वारा आज दिनांक 8/01/2022 को सार्वजनिक स्थान पर पत्रकार को धमकाना एवम देख लेने की धमकी देने एवम मेरे ऊपर ऊची आवाज में अनाप सनाप बोलने से पत्रकारों को आत्मसम्मान का क्षति एवम जान का भी खतरा है