खाद की समस्या को लेकर किसानों ने किया सड़क जाम

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सासाराम (दुर्गेश किशोर तिवारी):-  विगत कई दिनों से जिले में खाद की किल्लत व कालाबाजारी से जूझ रहे किसानों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। सुबह से ही बिस्कोमान भवन पर यूरिया के लिए बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने खाद नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया तथा संगठित होकर शहर के कचहरी मोड़ को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क जाम कर रहे किसानों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। किसानों का कहना था कि पूरे बिहार में रवि फसल के लिए डीएपी खाद व यूरिया की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है। लेकिन फिर भी किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। जिससे किसानोें को अपने फसल के नुकसान की चिंता खाए जा रही है तथा किसान खून के आंसू रोने को विवश हैं। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में लगातार खाद लदे रैक आ रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों एवं बड़े कारोबारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है जिससे खाद की पर्याप्त मात्रा किसानों तक नहीं पहुंच पा रही तथा उन्हें कड़ाके की ठंड में भी दिन-रात लंबी-लंबी कतारों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। वही सड़क जाम की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे जिले के वरीय अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद किसानों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया तथा यह आश्वासन दिया कि जल्द ही जिले में खाद की किल्लत को दूर कर लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

You may have missed