बेमौसम बारिश शुरु होते ही कुमारडूबि,खेकशियाली गॉव की सड़के तालाब मे हुई तब्दील
बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा में बुधवार की सुबह अचानक बेमौसम बारिश शुरु हुई जो करीब 5 घंटे तक लगातार होती रही इस दौरान बहरागोड़ा से लेकर बरसोल के देहात तक पानी-पानी नजर आने लगा। जल निकासी की सुविधा न होने से कुमारडूबि,खेकशियाली गॉव की सड़के जहां तालाब बन गई, वहीं कई मोहल्लों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई।सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश दिन के 9बजे तक होती रही।मानुसमुड़िया,बेनाशोली,पाठपुर,पारुलिया,खांडामौदा व पंचिम बंगाल के गॉव समेत अन्य क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई। बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। व्यापारी वर्ग के लोग भी घरों में कैद रहे। दोपहर बाद बारिश थोड़ा थमी तो लोग गंतव्य को निकले।
सड़क हुई कीचड़ में तब्दील:-
जगगनाथपुर से कुमारडूबि तक बन रहे सड़क पर 5 घंटे लगातार बारिश होने के कारण कोनार पुल व कुमारडूबि के पास 500 मीटर सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई। जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कीचड़ इतना है कि कई सारे बाइक चालक सड़क पर ही गिर कर चोटिल हो गए।