टेल्को रिग्रेशन क्लब में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित.

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- हाल ही में आयोजित 24 से 26 दिसंबर वेस्ट बंगाल आसनसोल में 3rd ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जमशेदपुर के झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के तीन खिलाड़ियों को उनके मेन ट्रेनिंग सेंटर में टेल्को रिग्रेशन क्लब में आज शाम रिग्रेशन क्लब के सीनियर स्टाफ  स्वामी जी के द्वारा 3 खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है सीनियर वर्ग में शिवानी कुमारी, सिल्वर मेडल अकाश कुमार, ब्रांच मेडल और जूनियर वर्ग में हर्षिता को सिल्वर मेडल मिला. इस मौके पर टेल्को रिगेशन क्लब ने खिलाड़ियों एवं उनके कोच को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर क्लब के मैनेजर नंदकिशोर वर्मा जी क्लब के खेल विभाग के लोगों ने खिलाड़ी और उनके कोच को दी बधाई. साथ ही टीम कोच सुनील कुमार प्रसाद का कहना है कि हमारे ट्रेनिंग सेंटर से 3 बच्चे ने भाग लिए थे.

Advertisements
Advertisements

तीनों बच्चों ने अपने अलग-अलग वर्ग में मेडल जीत के जमशेदपुर ट्रेनिंग सेंटर और क्लब का गौरव बनाए रखा और बच्चों को और अच्छा करने की शुभकामनाएं और बधाई दी इस मौके पर बधाई देते हुए खासकर झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के चेयरमैन दिनेश कुमार जी ने कहा हमारे ट्रेनिंग सेंटर के बच्चे ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जाकर जमशेदपुर ट्रेनिंग सेंटर और क्लब का नाम बनाए रखा हमारे लिए काफी गौरव और खुशी की बात है. हमारा सहयोग और  सपोर्ट हमेशा इन सारे टीम और बच्चे के साथ रहेगा  और इसी तरह बच्चे अलग-अलग इवेंट में जाएं और अगर गोल्ड मेडल जीत के जरूर आए.  टीम के महिला कोच शिल्पी दास ने इन तीनों खिलाड़ियों को भी दी बधाई और क्लब के सीनियर ब्लैक बेल्ट ने सारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं,लोगों ने आदर्श, वीरू मेहंदी अमन अकाश अभिषेक श्रीकांत इन सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.

You may have missed