झारखंड में महिलाओं को सशक्त करना है प्राथमिकता-बासुदेव साधु और चंदू साधु

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:-  मंगलवार को डिमना रोड स्थित एयस्टिल एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से झारखंड कौशल विकास मिशन ,रोजगार उन्नमुखी कार्यकम का आयोजन किया गया. इस  कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के मुख्य अधिकारी बासुदेव साधु और चंदू भाई साधु ने नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया और कहा कि झारखंड में महिलाओं को सशक्त करना है और यही उनका मुख्य उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों के बारे में भी बताया कि कल साकची स्थित रविन्द्र भवन में झारखंड के पेयजल व स्‍वच्‍छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सरकार आप के द्वार कार्यक्रम में मेडिकैड प्राइवेट लिमिटेड में चयनित छात्राओ को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा ।

Advertisements
Advertisements

संस्थान के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया  की 40 छात्राओ का जेनरल ड्यूटी असिस्टेंट के लिए परीक्षा लिया गया था जिसमे 28 छात्र छात्राओं का चयन किया गया , मेडिकैड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को निशुल्क आवास और प्रतिमाह 12000 रुपए दिए जाएंगे । जिले के जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा मेडिकैड प्राइवेट लिमिटेड में चयनित छात्राओ का काउंसलिंग किया गया उन्होंने चयनित छात्राओ से मुखातिब होते हुए उनकी हर समस्या को सुना और उन सभी का काउंसलिंग किया, उन्होंने छात्राओ को सम्बोधित करते हुआ बताया कि हुनर के संग जीवन के रंग को जीना चाहिए ,तनाव कैसे कम करना है काम के दौरान और अपने लक्ष्य में ध्यान दे कर नई नई बारीकियों को सीखना है। चयनित अभ्यर्थियों रोजगार के बाद काफी खुश दिखे और उनके सपनो को एक पंख मिल गया है उन्होंने भी अपनी बात रखी ।

You may have missed