समाज सुधार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास के सासाराम , मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पीना है शराब तो मत आईये बिहार…

Advertisements

सासाराम (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- खबर रोहतास जिले के सासाराम से है, जहा समाज सुधार यात्रा में सासाराम पहुँचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। शाहबाद क्षेत्र के चार जिलों के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे जहां सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पीना है शराब तो मत आईये बिहार।

Advertisements

जी हाँ उन्होंने शख्त लहजे में भाषण के दौरान कहा कि कुछ भी हो लेकिन जीविका दीदियों के माध्यम से बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को शख्त रुप से पालन कराया जाएगा। जहाँ पुलिस भी जीविका दीदियों की मदद करेगी ।
वहीं उस दौरान उन्होंने कहा कि बाल बिबाह और दहेज प्रथा पर भी विशेष धयान देने की आवश्यकता है वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई दहेज लेकर शादी कर रहा है तो उसके शादी में मत जाइए तब जाकर लोगो मे सुधार होगा।

सीएम नीतीश कुमार संबोधन के बाद कलेक्ट्रेट परिसर सासाराम में चार जिलों रोहतास कैमूर भोजपुर तथा बक्सर जिला के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की।

You may have missed