घाटशिला बार एसोसिएशन में पहली बार आयोजित हुआ नि:शुल्क मेगा चिकित्सा हेल्थ कैंप
घाटशिला:- घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी सहा भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन के द्वारा एवं घाटशिला बार एसोसिएशन का सहयोग से एक विशाल मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था | जिसमें मुख्य रूप से ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन, ईसीजी, तथा नि:शुल्क में दवा वितरण किया गया। इसके अलावा जमशेदपुर के विख्यात संजीव नेत्रालय का भी सहयोग रहा जिसमें करीब 85 आंख के मरीज भी मिले, कुछ हाथ के मरीजों को ऑन स्पॉट सर्जरी के लिए जमशेदपुर पहुंचाया गया । इस शिविर में लगभग 276 मरीजों को मुफ्त में उनकी शारीरिक जांच एवं अन्य रोगों की जांच की गई इस शिविर में जमशेदपुर के करीब 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों का भी सहयोग रहा।
जिसमें विभिन्न क्षेत्र के डॉक्टर मौजूद रहे डॉक्टर कल्याण कुमार (कंसलटेंट एवं फिजीशियन डायबिटोलॉजी) डॉ रंजीत मुर्मू (जनरल फिजीशियन ) रामदु हाँसदा (ऑर्थोपेडिक सर्जन) डॉक्टर प्रीति सिंघानिया ( कार्डियोलॉजिस्ट) डॉक्टर देवदूत सोरेन (जनरल लेप्रोस्कोपी सर्जन )डॉक्टर अभिषेक मुंडू (चाइल्ड स्पेशलिस्ट) डॉक्टर दिवाकर कुमार (एमबीबीएस एमडी प्रोफेसर ऑफ एमजीएम कॉलेज) रानी बैक (गायनोकोलॉजिस्ट) एवं मुख्य सहयोगी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन , (रेडियोलॉजिस्ट )के रूप में रही।
इस मेगा हेल्थ कैंप में जमशेदपुर के कसेरा सेल्स के सीएमडी माननीय विनोद कसेरा जी भी मौजूद थे साथी हेल्प क्रॉस के अध्यक्ष बीके शर्मा जी भी महत्वपूर्ण योगदान दिए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला कोर्ट के एडीजे केके शुक्ला सर, एसीजेएम सुशीला सोरेंग जी अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक सर ,एवं घाटशिला बार एसोसिएशन के सचिव मुखर्जी सर अधिवक्ता अजीत कुमार जी,अधिवक्ता बापी पाल जी, अधिवक्ता धीरेन पाल जी,अधिवक्ता धरणीधर महतो जी,एवं अन्य सम्मानित अधिवक्ता गण के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साहू जी ,चंदन गिरी जी भी मौजूद रहे, एवं सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में फार्मेसी में शत्रु भाई ,संतोष मुर्मू जी अन्य विभाग में संजीव भुंईया जी,अविनाश मिश्रा जी, निकिता जी, नीमा रजक जी ,किरण कुमार जी, विनय बेरा जी ,राकेश सिन्हा जी बापुण पाल जी ,अनिल पाल जी, दीपू दत्ता जी मदन टू डू इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी के रुप में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।