ग्रेटर और बेटर मानगो के सपनों को साकार करेंगे: मंत्री बन्ना गुप्ता,मंत्री बन्ना ने किया मानगो -पारडीह रोड के जीर्णोद्धार कार्य का शिल्यान्यास

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बन्ना गुप्ता ने साढ़े चार किलोमीटर की सड़क के जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास किया,ये सड़क मानगो को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ती है , कुल पांच करोड़ 22 लाख के लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाना है , अगले साल मार्च महीने के समय काल मे ये कार्य संवेदक द्वारा पूर्ण किया जाएगा । गौरतलब हो कि मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल से ही वर्ष 2009 में इस सड़क का चौड़ीकरण किया गया था , उस वक्त भी वे क्षेत्र के तत्कालीन विधायक थे ।

Advertisements
Advertisements

मानगो को जाम से मुक्ति के लिए प्रयासरत हूँ । 

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मानगो के लोगों की समस्याओं को दूर करना मेरा कर्तव्य हैं, मानगो की जनता का हमेशा प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा हैं, इस चुनाव में भी मानगो के लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया था अब मैं उनका ऋण उतार रहा हूँ।मानगो में जाम की समस्या को दूर करने के सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, इसे व्यवस्थित करने का कार्य अंतिम चरण में है।

मानगो को मिलेगा नया पुल , 

मंत्री बन्ना गुप्ता ने घोषणा किया कि जल्द ही मानगो की जनता को नया पुल मिलेगा, मानगो पूल के बगल से ही इसे बनाने की योजना हैं, इसको लेकर मैंने मुख्यमंत्री जी और विभागीय सचिव को पत्र लिखा है, योजना जल्द ही धरातल पर होगी।इसके बाद मानगो की जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी।इस अवसर पर संवेदक जे पी सिंह, सरदार शैलेन्द्र सिंह समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You may have missed