शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में लोग करें सहयोग – उपसभापति

Advertisements
Advertisements

अतिक्रमण से यातायात प्रतिदिन हो रही बाधित,जाम में घंटो तक फंसी रहती है एम्बुलेंस गाड़ी

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-नगर परिषद शहर क्षेत्र में जाम की समस्या अब हर दिन की मुसीबत बनती जा रही है । जिस कारण दिनों दिन शहर में अतिक्रमण को लेकर आम लोगों की समस्या बढ़ती जा रही । जिसका मुख्य कारण नगर प्रशासन द्वारा निरंतर शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के बाद भी स्थानीय दुकानदारों द्वारा पुनः उसी जगह दुकानों को लगा लेना होता है । लेकिन स्थानीय लोगों को यह बात जरुर समझनी चाहिए कि यदि वह शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में अपनी सहयोग नही करेंगे तो शहर हमेशा जाम की जाम में फंस जूझता नजर आयेगा । हालांकि शहर में अतिक्रमण को लेकर निरंतर प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाता है । जिसके उपरांत कुछ दिन तक शहर जरूर अतिक्रमणमुक्त रहता है । लेकिन पुनः दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकाने लगा ली जाती है । जो आये दिन शादी लग्न में बिक्रमगंज शहर के तेन्दुनी चौक पर घंटो देर तक छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है । साथ ही साथ जाम के भेंट में एम्बुलेंस गाड़ी तक चढ़ जाती है । जिस स्थिति में मरीज की जान जाने तक की भी संभावना बनी रहती है । वही इस तरह की वाहन जाम को हटाने में स्थानीय प्रशासन के पसीने तक छूट जाते हैं ।
दूसरी तरफ देखा जाये तो शहर में वाहनों की स्थाई स्टैंड नही होने को लेकर भी शहर में जाम का कारण लोग बताते है । जिसके कारण ऑटो से लेकर बस तक भी शहर के चारों तरफ मुख्य सड़क पर ही वाहन चालकों द्वारा लगाई जाती है । जो जाम का मुख्य बनता है । लेकिन दूसरी तरफ नगर परिषद उपसभापति परविंदर सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा स्थाई वाहन स्टैंड को लेकर निरंतर जगह की खोजबीन हो रही है । जिसका चयन होने के बाद बहुत जल्द ही शहर से हटकर स्थाई छोटे बड़े वाहनों की स्टैंड बनाई जायेगी । साथ ही साथ शहर में जबरन फुटपाथी दुकानदारों द्वारा लगाये जाने वाले दुकानों को भी अतिक्रमणयुक्त जगह से हमेशा के लिए खाली करा दुकानदारों की भी जीविकोपार्जन के लिए कोई विकल्प निकाला जायेगा । जिसमें स्थानीय शहर के लोगों की अनुशासन पूर्ण सहयोग अहम रहेगी ।

You may have missed