आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में आने वाले लोगों के शिकायतों के समाधान जल्द से जल्द हो- उपायुक्त

Advertisements
Advertisements

 सरायकेला खरसावां:- जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में “आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के क्रियान्वयन व कोविड टीकाकरण में गति लाने हेतु समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान उपयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए हमें और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है, उपायुक्त ने कहा संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टिका से वंचित लाभुकों का टिका लगे, कुवैत टिकट की दूसरे डोज हेतु प्रतीक्षारत लाभार्थियों का तय समयानुसार टिका लगाया जाए इस हेतु ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स (बी एल टी एफ) की बैठक कर कार्य योजना बनाते हुए कोविड टीकाकरण में गति लाएं, प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन 1000 लाभुकों को को भी टीका लगाया जाए इस हेतु पंचायत शिविर, हर घर दस्तक टीम एवं सहिया को लक्ष्य निर्धारित करें।

Advertisements
Advertisements

इसके अलावे उपायुक्त ने “आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों जैसे कार्यक्रम में आने वाले समस्याएं, निष्पादित किए गए मामलों की संख्या, पेंडिंग मामलों की संख्या एवं पोर्टल पर अपडेशन इत्यादि की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की कार्यक्रम में आने वाले समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करने के साथ शेष बच रहे आवेदनों का निष्पादन तय समय के अंदर करना सुनिश्चित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए उनकी समस्याओं का निष्पादन किया जा सके। उपायुक्त ने कहा #आपकेअधिकार_आपकेद्वार कार्यक्रम में आने वाले आवेदनों को ससमय पोर्टल पर अपलोड करें।

See also  पोटका में तालाब में गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत, बहन के साथ घर के पीछे गया था खेलने

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने 15 दिसंबर को चाईबासा में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय आपके अधिकारी, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की, उपायुक्त ने जिले से कार्यक्रम में 1000 लाभुकों को ले जाने और लाने हेतु तैयारियां ससमय पूर्ण करने एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले स्तर से किए जा रहें कार्यों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई , परियोजना निदेशक आईटीडीए  संदीप कुमार दौराईबुरु, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

You may have missed