परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गये बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मलियाबाग अम्बेडकर पार्क मे अम्बेडकर विचार मंच के सदस्यों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।.इसके बाद बाबा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब का दिखाए रास्ते पर चलना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।.मो कलामुदीन ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को बदलने की साजिश चल रही है।ऐसे मे संविधान बचाने की लड़ाई लड़नी होगी।विजय विभूति ने कहा कि बाबा साहब ने संघर्ष करके वोट का अधिकार दिलाया। इसलिए वोट के अधिकार का उपयोग सोंच समझ कर करना होगा।सबके वोट का महत्व बराबर है, अन्यथा आज भी हम गुलामी हीं कर रहे होते।डा. जितेंद्रनाथ मौर्य ने कहा कि समाजिक व शैक्षणीक रुप से पिछड़े व सदियों से दबे कुचले लोगों को आरक्षण का प्रावधान संविधान मे बाबा साहब ने कराया।कार्यक्रम मे प्रवीण प्रभाकर भारती,रविराज भारती,कमल कुमार,उपेंद्र मूल निवासी,प्रियांशु कुमार,गिरी जी आदि शामिल थे।वही भाजपा कार्यालय दावथ में डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि भाजपा मंडल महामंत्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व मनाई गई।मौके पर नंदबिहारी सिंह, केदारनाथ सिंह, सनोज लाल,जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed