वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने 15 ग्रामीण महिलाओं के मध्य किया साईकिल का वितरण
जमशेदपुर :- महिला सशक्तिकरण और उन्हें स्वालंबी बनाने के निमित्त सामाजिक संस्था वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने पहल की है। शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों की निवासी 15 महिलाओं के मध्य निःशुल्क साईकिल का वितरण हुआ। बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी मौजूद रहें। इस दौरान मुसाबनी, डुमरिया, घाटशिला, धालभूमगढ़, पटमदा, बोड़ाम, पोटका, गुड़ाबांधा, जमशेदपुर एवं कोवाली प्रखंड एवं ग्रामीण अंचलों की निवासी कामकाजी महिलाओं को सशक्त बनाने के ध्येय से उन्हें साईकिल भेंट की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि सशक्त समाज का निर्माण महिला स्वालंबन से ही मुमकिन है। कहा कि शिक्षित और सशक्त महिलाओं से महज दो परिवार नहीं अपितु समूचा समाज प्रेरणा लेती है। साईकिलों के अनुदानकर्ता के रूप में दीपक भाई टाँक, भावना शाह, किशन भाई पारिख, मिलन भाई आडेसरा, मिलन वखारिया, प्रबीर भाई पटेल, पशम बेन आडेसरा, छाया बेन पारीख, रवि आडेसरा, निकिता मेहता सहित अन्य की उल्लेखनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के आयोजन में वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख किशन भाई पारीख, अल्पा पारिख, संरक्षक विपिन भाई पारीख, ट्रस्टी संजय भाई शाह, सचिव मिलन भाई आडेसरा, संस्था के उप प्रमुख दीपक भाई टाँक सहित अन्य मौजूद रहें।