जानकारी ही बचाव है : डॉ माधवी
बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घुसियां कला प्रभारी डॉ माधवी कुमारी ने विश्व एड्स दिवस के मद्देनजर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि एड्स संक्रामक बीमारी है । उन्होंने कहा कि एड्स बीमारी क्या है , कैसे फैलती है और इसके बचाव के क्या कारण है । इसके बारे में प्रभारी डॉ माधवी कुमारी ने बताया कि यह बीमारी गलत यौन संबंध धारण करने , विसंक्रमित इंजेक्शन एवं संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन के कारण फैलती है । उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए सावधानी व जानकारी ही बचाव है । इस संबंध में प्रभारी डॉ कुमारी ने कहा कि यह बीमारी पूरे भारत में करीब दो मिलियन लोग एड्स से संक्रमित है , और सरकार की कोशिश है कि वर्ष 2030 तक भारत को एड्स मुक्त करना है । उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निजात पाने के लिए हम सबको जागरूक होना अतिआवश्यक है । मौके पर एसडीएच प्रभारी डॉ ओमप्रकाश , बीएचएम अशोक कुमार , एएनएम दीपमाला कुमारी , संजू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोग उपस्थित थे ।