युवा समाजसेवी प्रेम दीक्षित के प्रयास से मानगो मुस्लिम बस्ती में निःशुल्क ई-श्रमिक कार्ड कैम्प आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements

मानगो /जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक ‌28/11/2021रविवार को मानगो मुस्लिम बस्ती में जमशेदपुर के युवा रंगकर्मी वं समाजसेवी के प्रयास से ई-श्रमिक कार्ड योजना के तहत स्थानीय लोगों का नि:शुल्क ई-श्रमिक कार्ड कैम्प आयोजित किया गया जिसके तहत मानगो मुस्लिम बस्ती सहित गुरुद्वारा रोड, बैकुंठ नगर, मुंशी मोहल्ला पोस्ट आंफिस रोड, चिटाईकुली, गौड़ बस्ती एवं मानगो बाजार के फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं का ई-श्रमिक कार्ड बनवाकर केंद्र सरकार के ई-श्रमिक कार्ड योजना से जुड़वाया गया एवं उन्हें बताया गया कि यह कार्ड बनवाने पर उन्हें केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता, बिना ब्याज वाला लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान, सुरक्षा जीवन बीमा योजना के साथ- साथ देश के सभी सरकारी योजनाओं का सीधा -सीधा लाभ मिलने में सहायता होगा। ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए 25 नवम्बर से ही क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रेम दीक्षित के कलाकार टोली द्वारा नुक्कड़-सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। कलाकारों द्वारा नुक्कड़-सभा में ई-श्रमिक कार्ड से होने वाले लाभ से लोगों को अवगत कर ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे बताया गया था।मौके पर स्थानीय समाजसेवी प्रेम दीक्षित को उपस्थित देख लोगों ने अपनी असुविधा/ समास्या को रखा तथा जल्द से जल्द समाधान करने की मांग किया। प्रेम दीक्षित ने भी कहा जैसे वो नि: स्वार्थ सेवा दे रहे है‌ वैसे सदैव‌ साथ रहेंगे।कैम्प को सफल बनाने में शीला देवी, लैपटांप ओपरैटर रीशाब कुमार, नुक्कड़ सभा के कलाकारों तथा स्थानीय लोगों का बहुमुल्य योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

You may have missed