संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई और हमारे मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी….

Advertisements

सरायकेला खरसावां:– उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  अरवा राजकमल द्वारा समाहरणालय प्रांगण में सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मियों को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। साथ ही 11 मौलिक कर्तव्यों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी।

Advertisements

■ उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी संविधान प्रस्तावना की शपथ….
हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्र गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई (तिथि मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, रांवत दो हजार छह विक्रमी) को एकदनुसार इस संविधान को अंगिकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।

इस अवसर पर उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं जिला के वरीय पदाधिकारी गण व कर्मी आदि उपस्थित थे।

See also  आदित्यपुर : इंटक जिलाध्यक्ष ने श्रम अधीक्षक का अभिनंदन करते हुए औद्योगिक क्षेत्र की कुछ कंपनियों की शिकायत की, कार्रवाई का मिला आश्वासन

You may have missed