अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे – एसपी ,
संझौली(रोहतास):- रोहतास एसपी आशीष भारती औचक निरीक्षण में संझौली पहुंच कर सभी मामलों का सघन जांच किया तथा थाना अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने थाने क्षेत्र में पिछले दिन हुई अपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए , घटनाओं में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश थाना अध्यक्ष शंभू कुमार को दिया। साथ ही , पूर्ण शराबबंदी को पालन करने के लिए शराब माफियाओं धंधेबाजो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में शराबबंदी को सफल बनाना है। अपराध में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करना है।एसपी आशीष भारती ने बातचीत में बताया कि तीन अगस्त को सब्जी व्यवसाई लूट कांड में चार लोग गिरफ्तारी हो चुके है जबकि अन्य को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। वहीं 21 नवंबर को दिन दहाड़े दोपहर 1:00 बजे अपराधियों द्वारा लूट की गई दंपति मामले में थाना अध्यक्ष को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दिशा निर्देश दिया गया है। मौके पर बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह , एएसआई जितेंद्र सिंह सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।