नहीं रहे पूर्व विधायक साधुचरण महतो, उनके निधन से दुःखी कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट :-

Advertisements

जमशेदपुर :- नहीं रहे साधु चाचा। अभी अभी उनकी बेटी ने सूचना दी है कि अब वे हम सबको छोड़कर चले गए। कल ही उनकी स्थिति बहुत गंभीर थी लेकिन मुझे विश्वास था कि ईश्वर कुछ चमत्कार करेंगे।

Advertisements

अद्भुत संयोग है कि कल ही डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर सिफ्ट करने का निर्णय लिया था। जब मैं उनसे मिलने पहुँचा तो डॉक्टरों ने कहा कि हम उन्हें अब वेंटिलेटर पर डालने वाले हैं आप जल्द से जल्द अपनी बात कर लें। साधु चाचा ने डॉक्टरों को टोका और मुझे बोले- #भतीजा मैं जल्द लौटूंगा मनोबल मेरा कम नहीं हुआ है।

वेंटिलेटर पर जाने से पहले आख़िरी बात उनकी बात मुझसे ही हुई थी।
मेरे लिए एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। जब मौक़ा मिलता था तो घर पर नॉन भेज खाना खाने का निमंत्रण देते थे और फ़ोन पर मेरे पिता के स्वास्थ्य की जानकारी लेते थे। हमेशा ख़ुश रहना और दूसरों को खुश रखना उनका चरित्र था। एक जीवट नेता और यारों के यार थे। आज राज्य के राजनीतिक व सामाजिक परिदृश्य में एक ख़ालीपन सा हो गया।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा परिवारजनों को इस भीषण दुख को सहने की ताक़त दें। #साधुचरणमहतो जी अमर रहें।

See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

You may have missed