योजनाबद्ध तरीके से कुछ हिंदू संगठन मुस्लिम समुदाय को बद नाम कर रहे हैं : बाबर खान

Advertisements

जमशेदपुर:-  झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिन पर जिला प्रशासन मुकदमा दर्ज किया हो वह खुलेआम बीच चौराहे पर प्रशासन को चुनौती देते हुए घंटों प्रदर्शन कर रहा है और प्रशासन हांथ पर हांथ रख मौन धारण की हुई है।
झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि साकची गोलचकर में हिंदु संगठन विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धरना में आरोपी भाजपा नेताओं द्वार लव जिहाद मुस्लिम तुष्टिकरण धर्मातरण कहां हुई
कर्बला, मदरसा, इमाम बड़ा कहां कहां बन रहा और किस के भूमि पर कब्जा कर बनया जा रहा है सार्वजनिक होना चाहिए छोटी और सस्ती राजनीतिक धर्म के आधार पर यदि होती है तो निश्चित रूप से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा,और पाकिस्तान का झंडा को भी साबित करें चांद तारा हरे कपड़े में बना हुआ पाकिस्तान का झंडा कहने वाले हर देश के राष्ट्रीय ध्वज का ख्याल रखें चांद तारा हरा रंग पाकिस्तान के बाप का नहीं है। बाबर खान ने कहा एक भाजपा नेता शहर के शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए गंदी राजनीत कर रहा कार्यक्रम आयोजित कर विधि व्यवस्था भंग करवाना चाहते हैं इन पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो
एक खास समुदाय को टारगेट बनाकर गली बकने वालों पर कार्रवाई करे जिला प्रशासन क्यूं के धर्म के आधार पर मुसलमानों को गली बाकी जा रही है जो चिंता का विषय है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

You may have missed