दी डीप क्लास में टेस्ट परीक्षा का हुआ आयोजन।

Advertisements

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- बिक्रमगंज अनुमंडल के एक मात्र सी टेट परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थान दी डीप क्लास बिक्रमगंज के द्वारा दिसम्बर में सीटेट परीक्षाथियों के लिए महाटेस्ट का आयोजन किया गया।,
जिनके संचालक कंचन सर ने बताया कि इस टेस्ट से सभी छात्र, छात्रों को काफी फायदा होगा ।क्यों परीक्षा से पूर्व छात्रों को तैयारी का मूल्यांकन स्वंय कर सकते हैं, उनकी तैयारी कैसी है।इस परीक्षा में शामिल हुए रितेश राज ,प्रदीप कुमार , रवि रंजन सिंह, शिल्पी कुमारी ,रावली कुमारी , गौतम कुमार सिंह, धीरज उपाध्याय सहित अन्य कई लोग शामिल हुए।
Advertisements

Advertisements

