चित्रांश परिवार कदमा समिति द्वारा चित्रगुप्त भगवान की पूजा,गौधन पूजा एवं भाई दूज मनाया गया

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- चित्रांश परिवार कदमा समिति द्वारा कुंडली रोड स्थित चित्रांश भवन कदमा, में चित्रगुप्त भगवान की पूजा, गौधन पूजा एवं भाई दूज के त्यौहार को बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। पूजा में 200 से ज्यादा चित्रांश बंधु गण उपस्थित रहे। चितरंजन कुमार वर्मा, अतुल चंद्रा, एस.बी.पी. श्रीवास्तव,संजीत सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, ग्रीश सहाय, हंसराज वर्मा, अमन वर्मा, रंजीत सिन्हा, शिव दर्शण सिन्हा,सुधीर सिन्हा, राकेश कुमार, मनोज कुमार, अंकुर, आदि ने अनुष्ठान को सफल बनाने में सहयोग किया।
Advertisements

Advertisements

