नीट परीक्षा सफलता प्राप्त करने वाले मो.जैद हन्नान को सम्मानित करने वालों का लगा तांता

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में सफलता पाने वाले गुलजार बाग निवासी अब्दुल हन्नान खान उर्फ हेलाल खान के पुत्र मो. जैद खान उर्फ राशु को सम्मानित करने वालों का तांता लगा हुआ है । दीपावली के दिन नोनहर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के प्रतिनिधि मिक्की राज मेंहता ने अंग वस्त्र, कलम, डायरी आदि पठन सामग्री देकर सम्मानित किया और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया । इसके एक दिन पूर्व काराकाट विधायक अरूण सिंह सहित कई लोगों ने भी सम्मानित किये है । गौरतलब हो कि बिक्रमगंज गांव के रहने वाले मो.जैद हन्नान ने जेनरल कैटेगरी में 720 में से 675 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 1221 रैंक हासिल की है। इनके पिता मो.हन्नान खान विदेश में रहते हैं और मां रेशमां खातून हाउस वाइफ हैं । वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों के साथ बड़ी बहन रश्मी हन्नान व मामा रिजवान खान, अब्दुल्ला खान और ई.आकिब खान को देते हैं । मो. जैद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऑल इंडिया में 1221 रैंक प्राप्त करके मैं बहुत खुश हूं । मैं रोजाना करीब आठ घंटे पढ़ाई करता था और अपनी इस कामयाबी के लिए मैं अपने टीचर्स को धन्यवाद कहता हूं । कहा कि तैयारी के दौरान सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन से दूरी बनाए रखी । मो.जैद हन्नान को कई लोगों ने बधाई एंव उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । मौके पर मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के निदेशक मो.अय्यूब खान, नोनहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिक़्क़ी राज मेहता, सुरेश राम, सुरेश चौधरी, राज कुमार राम, जितेंद्र पासवान, संजय सिंह, अरुण चौधरी, शक्ति प्रकाश राय, संतोष लाल, बैंक प्रबंधक सतीश मेहता,चांद खान , काशिफ खान, असगर हुसैन, रेयान खान आदि मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed