हथडीहाँ गाँव में धारातल पर नल-जल योजना अंतर्गत गली ढ़लाई अपूर्ण,जबकि दावथ बीडीओ द्वारा जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी ,रोहतास को भेजे प्रतिवेदन के अनुसार कागज पर गली ढ़लाई पूर्ण।
दावथ (रोहतास):-मुख्यमंत्री बिहार व शासन स्तर से कड़ाई के बावजूद लोकशिकायत निवारण के मामलो में अधिकारियों द्वारा गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत करनें का सिलसिला नहीं थम रहा। ताजा मामला रोहतास जिलाअंतर्गत दावथ प्रखंड के हथडीहाँ गाँव का है जहाँ धरातल पर नल-जल योजनाअंतर्गत पी.सी.सी. गली ढ़लाई का कार्य अपूर्ण है।
लेकिन दावथ बीडीओ शिवेश कुमार द्वारा जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, रोहतास को भेजे प्रतिवेदन के अनुसार नल-जल योजनाअंतर्गत पी.सी.सी ढ़लाई के अधूरे कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
हथडीहाँ निवासी अभिषेक तिवारी द्वारा नल-जल योजना अंतर्गत अनियमितता के मामले को लेकर व गली की अधुरी पी.सी.सी. ढ़लाई को लेकर प्रथम अपील पीजीआरो ,रोहतास अनिल कुमार पांडेय के कार्यालय में दायर किया गया।
इसी दौरान आनन-फानन में गत 21 सितंबर को बबन तिवारी के घर से शिवालय तक पी.सी.सी. ढ़लाई कार्य को कराया गया। लेकिन प्राक्कलन के अनुसार पी.सी.सी. गली ढ़लाई कार्य को वैद्यनाथ तिवारी के घर से नंदलाल यादव के घर होते शिवालय तक होना था। जिसमें धरातल पर वर्तमान स्थिति यह है की वैद्यनाथ तिवारी के घर से नंदकिशोर तिवारी के घर तक गली ढ़लाई लगभग 300 मीटर तक किया हीं नहीं गया है। लेकिन बीडीओ दावथ के पत्रांक 994 दिनांक 16.10.2021 द्वारा पीजीआरो ,रोहतास को भेजे प्रतिवेदन के अनुसार हथडीहाँ गाँव में नल-जल योजनाअंतर्गत पी.सी.सी. ढ़लाई के कार्य को पूर्ण करा लिया गया है। दावथ,बीडीओ के प्रतिवेदन के आधार पर पीजीआरो ,रोहतास नें 21 अक्टूबर को अंतिम आदेश पारित करते हुए नल जल योजनाअंतर्गत पी.सी.सी. ढ़लाई को भौतिक रुप से पूर्ण माना गया है।
स्थानीय निवासी सह उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ तिवारी के अनुसार सीधे तौर पर मामले में बीडीओ, दावथ व संबंधित पंचायत सचिव द्वारा उच्चाधिकारियों को गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर उनको गुमराह किया जा रहा है।
बतौर अधिवक्ता यह प्रत्यक्ष तौर पर अनियमितता का गंभीर मामला है व इस मामले में जल्द वह प्रधान सचिव ,ग्रामीण विकास विभाग व जिलाधिकारी को पत्र लिख मामले से उनको अवगत कराएँगे।