झुग्गी झोपड़ियाँ में वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी ने बाँटे दिवाली पैक
जमशेदपुर (संवाददाता ):-शहर की युवाओ की टीम वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी ने रविवार की शुबह देवनगर के कुष्ठाश्रम बस्तियों में रहने वाले सैकड़ो झोपड़ियों में रह रहे कुष्ट रोगियों के परिवार के बीच दीपावली में इस्तेमाल होने वाले दिया,मिठाई,पटाखे व अन्य जरूरतों का सामान देते हुए टीम ने बस्तीवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी । संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि हर साल ये प्रयास किया जाता है कि दिवाली के दिन शहर के बड़े बड़े घड़ो के साथ हर झुग्गी झोपड़ियों में भी रोशनी फैलाई जाए ताकी समाज के हर गरीब से गरीब भी इस त्योहार से वंचित न रहे और हर गरीब के घर भी खुशियां धूम धाम से मने ।कार्यक्रम के दौरान,पटाखे,दिया,तेल व मिठाईया पाते ही बस्तीवासियों के चेहरे खिल उठे।कार्यकर्म में मुख्य रूप से मौजूद वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक हरि सिंह,राजकुमारी,शम्भू चौधरी,मोहन,सन्दीप,चन्दन,दीनानाथ,मोहित,सुधांशू,शुभम,कृष्णमोहन,कृष्णा,आरोही,अभिषेक,मुकुंद,रौनक,ऋषभ,महेश,राहुल,साकेत,विभाष,राज,रोहित,हिमांषु व अन्य शामिल थे