अभाविप ने त्योहार के समय परीक्षा आवेदन जमा करने की तारीख को बताया सरकार की गलत मंशा

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रदेश सह मंत्री बापन घोष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड अधिविध परिषद(JAC) रांची के विज्ञप्ति संख्या 40/2021 के अनुसार12वीं के परीक्षा के लिए आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 28/10/2021 से 13/10/2021 तक समय दिया गया है। इस समय अंतराल में हिंदुओं के महापर्व दीवाली, कालीपूजा, छठ है। इस समय परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निकलना हमारी समझ से परे है। इस विज्ञप्ति से जैक की हिंदू विरोधी मंशा दर्शाती है .इतने दिनों तक क्या कर रही थी जैक प्रशासन ?कालीपूजा दीपावली और छठ पूजा में भी कॉलेज आएंगे क्या शिक्षक और कर्मचारी क्या उनके लिए त्योहारों नही होती? इस समय पर परीक्षा फॉर्म भरने कॉलेज आएंगे। ये परीक्षा फॉर्म तिथि छात्र विरोधी है। ऐसे परिस्थिति में कई छात्रों के परीक्षा फॉर्म नही भर पाएंगे। झारखंड अधिविध परिषद छात्र के बातों को नही समझते । लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निकलने की एक ही मंशा है छात्र समय पर फॉर्म न भर पाएं और उनसे विलम्ब शुल्क के नाम पर सैकड़ो रुपए की वसूली करेगी।

Advertisements
Advertisements
See also  कपाली में रंगदारी के लिए मोबाइल दुकानदार पर फायरिंग

You may have missed