मन्नत हुई पूरी आर्यन खान को मिली जमानत, लेकिन आज की रात जेल में ही बितानी होगा

Advertisements
Advertisements

मुंबई :  ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार आज जमानत मिल गई है. आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुए दो और आरोपियों को भी बॉम्बे हाई कोर्ट ने बेल दे दी है. हालांकि अदालत से आदेश की कॉपी न मिलने के कारण इन्हें  शुक्रवार या शनिवार तक रिहा किया जाएगा. एनसीबी  द्वारा इन्हें 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से एनसीबी की हिरासत और बाद में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे. ड्रग्स केस में लंबी सुनवाई के बाद आज 27 अक्तूबर को भी फैसला नहीं हो सका. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई पूरी हुई और आर्यन को बेल मिल गई. एएसजी अनिल सिंह की तमाल दलीलों के बाद भी कोर्ट ने आर्यन को बेल दे दी. आर्यन को बेल दिलाने में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी का बड़ा हाथ है. आर्यन खान का केस हाई कोर्ट में मुकुल रोहतगी ने लड़ा. उन्होंने अपनी दलीलें रखीं, जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन को जमानत दी. एनसीबी ने कोर्ट में दलील रखी थी कि आर्यन खान, जेल से बाहर आकर सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. आर्यन का कनेक्शन ड्रग पेडलर्स से है और आर्यन के फोन में ड्रग्स चैट मिली है. लेकिन तमाम दलीलों के बाद हाई कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत देने का फैसला किया.

You may have missed