जिले के 217 ग्राम पंचायतों में महारोजगार दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन.
जमशेदपुर:- पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत ग्रामीणों की आस-मनरेगा से विकास कार्यक्रम के तहत महारोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी 217 ग्राम पंचायतों में किया गया। उक्त के आलोक में ग्रामीण विकास अभिकरण के सहायक परियोजना पदाधिकारी श्री विवेक कुमार पढ़ी के द्वारा बताया गया कि महारोजगार दिवस के अवसर पर सभी पंचायत भवनों में मनरेगा मजदूरों सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए जॉब कार्ड अद्यतन, नया जॉब कार्ड का निबंधन, जॉबकार्ड धारियों का सत्यापन, आधार और बैंक खाता विवरणी का संग्रहण सहित विभिन्न तरह की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मनरेगा लाभुक भाग लें इसके लिए विगत दो दिवस को ग्रामसभा, सार्वजनिक स्थानों पर माइकिंग तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया गया तथा आज के कार्यक्रम में उपस्थित जिस मनरेगा लाभुकों के द्वारा कार्य का मांग किया गया है उन्हें यथाशीघ्र कार्य उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया भी आज ही प्रारंभ किया गया है तथा आगामी दो दिवस में सभी को मनरेगा योजना के तहत कार्य उपलब्ध करवाया जाएगा।