विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्यार्थ आज से संचालित हो रहे कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ.
जमशेदपुर :- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा जिला समाहरणालय परिसर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा(भा.प्र.से), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीषा कुजूर सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर सही तरीके से हाथ धोने एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्यार्थ आज से संचालित हो रहे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि आज 28 अक्टूबर से लेकर आगामी 3 नवंबर तक संबंधित हित धारकों के सहयोग से जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों, सभी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों में उक्त का आयोजन करते हुए आमजनों को साबुन से हाथ धुलाई के सात आयामों सहित हाथ धोने के सभी फायदे तथा स्वच्छता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उक्त अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के सभी कर्मी, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन के सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।