जनता द्वारा लगातार हो रहे मांग को लेकर विकास समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश राय के नेतृत्व में एकदिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 26/10/2021 को राजकीय कृत मध्य विद्यालय कुलुपटांगा नीयर रोड नं-15 आदित्यपुर 02 में बनतानगर और कुलुपतंगा तथा आदित्यपुर कॉलोनी और आस पास के क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार हो रहे मांग के कारण बनतानगर विकास समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश राय के नेतृत्व में एकदिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।जिसमे को वैक्सीन और कोविशील्ड के दोनों डोज 18+तथा45+के लिए उपलब्ध था। शिविर में कुल 133 लोगों ने वैक्सीन लिया और एक वृद्ध माता 85 वर्ष की महिला ने प्रथम डोज लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिवाकर झा , पूर्व मुखिया रापचा पंचायत के जवाहरलाल महाली, अस्तित्व संस्था की संस्थापिका मीरा तीवारी,इंटक नेत्री जयंती दास, स्थानीय पार्षद श्रीमती मालती देवी, वरिष्ठ छात्र नेता विष्णु देव गिरी, समाजसेवी अवधेश सिंह, प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक गोराई,पूर्व छात्र नेता गणेश चौबे,इंटक महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष चंदन राय,इंटक उपाध्यक्ष जय शंकर सिंह, युवा नेता अर्जुन प्रधान,इंटक सोशल मीडिया प्रभारी गुलशन झा, मुख्य सहयोगी इंटक के महासचिव विशाल दुबे, युवा नेता विष्णु कुमार, इत्यादि उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड सचिवालय और बैंकों में लंबी छुट्टियां, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश...

You may have missed