उपायुक्त की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:- समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में  उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम डीएम डीआईजी  शंभू शरण बैठा द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी की बैठक के उद्देश्यों पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला गया। इसके तत्पश्चात उपायुक्त महोदय द्वारा सभी विभागों के सिंगल विंडो पोर्टल पर लंबित आवेदनों का क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से औद्योगिक इकाइयों के हरसंभव सहयोग देने की बात कही ताकि जिले में नए औद्योगिक निवेश की संभावना को बढ़ाया जा सके। उपायुक्त ने जिले में इच्छुक नए निवेशको से अपील करते हुए कहा झारखण्ड सरकार द्वारा बनाए गए सिंगल विंडो का उपयोग कर एक ही प्लेटफार्म पर औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को हेतु सभी लाइसेंस सुगमता से प्राप्त किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रशासन ने निवेशकों को प्रोत्साहन देने, स्थापित उद्योगों के समस्याओं के शासन में निष्पादन हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत है।

Advertisements
Advertisements
See also  महालया: आज मां दुर्गा का नेत्रदान करेंगे मूर्तिकार...

You may have missed