माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने दर्जनों लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया..
जमशेदपुर :- जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कदमा,सोनारी,मानगो,बिस्टुपुर के ऐसे गरीब परिवार जिन का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना था.माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर कैंप लगाकर राशन कार्ड बनाने से संबंधित आवेदन लिया गया था.आज कदमा स्थित कार्यालय में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 100 से ज्यादा लाभुकों के बीच माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया.माननीय मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है सरकार के द्वारा जारी लाभ गरीब परिवार को ज्यादा मिल सके. जिन गरीब परिवारों को जनवितरण प्रणाली दुकान से सरकारी लाभ नहीं मिल रहा था.अब वह परिवार ग्रीन कार्ड पाकर जनवितरण प्रणाली दुकान से मिलने वाले अनाज सहित सरकारी लाभ ले सकेंगे.ग्रीन कार्ड पाकर सभी लाभुक ने माननीय मंत्री जी को धन्यवाद दिया है.ग्रीन राशन कार्ड पाने वाले लाभुकों का कहना था कि पहले कोई भी राशन कार्ड नहीं रहने के कारण हम लोगों को किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा था.अब ग्रीन कार्ड मिल गया है। यह कार्ड मिलने से हम लोगों को काफी राहत मिलेगी.इस दौरान मुख्य रूप से राशनिंग विभाग के प्रभारी कैलाश रजक,मुख्य कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी ,तुला दा,मनोज झा ,प्रभात ठाकुर, इरशाद हैदर ,जितेंद्र सिंह माजिद अख्तर,ऑगस्टीन विल्सन,आदि उपस्थित थे.