माननीय मंत्री, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार ने मानगो गांधी मैदान एवं कदमा गणेश पूजा मैदान में सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के लाभुकों के बीच किया वस्त्र का वितरण

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-माननीय मंत्री, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार ने मानगो गांधी मैदान एवं कदमा गणेश पूजा मैदान में सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के लाभुकों के बीच किया वस्त्र का वितरण। सरकार हर सुख-दुःख में लोगों के साथ खड़ी है, साल में दो बार इस योजना का लाभ गरीब जनता को मिलेगा । मानगो गांधी मैदान एवं कदमा गणेश पूजा मैदान में आज माननीय मंत्री, झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सन्चालित सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के योग्य लाभुकों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब जनता को तन ढकने के लिए सोचना नहीं पड़े इसलिए सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना शुरू की गई है, साल में दो बार इस योजना का लाभ गरीब जनता को मिलेगा।माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना’ के तहत राज्य में खाद एवं आपूर्ति विभाग के पीडीएस दुकानों के माध्यम से योग्य लाभुकों को 10-10 रुपये में साल में दो बार धोती/लुंगी-साड़ी 60:40 के अनुपात में बांटी जाएगी। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी विकास योजना के तहत सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। ‘सरकार लोगों के हर सुख-दु:ख में साथ खड़ी है। इस योजना से राज्य में बीपीएल परिवार के 58 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री दीपक सहाय तथा अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed