विद्युत ट्रांसफार्मर ख़राब होने से तीन दिनों से अँधेरे में है घोड़ाबंधा के खोपचाडुंगरी निवासी, भाजपा नेता अंकित आनंद ने उठाया मुद्दा, जल्द बदली जाएगी ट्रांसफार्मर
जमशेदपुर :- जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत घोड़ाबंधा से सटी खोपचाडुंगरी बस्ती पिछले 3 दिनों से अँधेरे में है।गर्मी और उमस के मारे त्यौहारी रंग फ़ीकी पड़ गई है। विद्युत विभाग के एक स्थानीय कर्मी से बस्तीवासियों ने सहयोग माँगा तो ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में कथित रूप से 6 हज़ार रुपये विभगिय ख़र्च बताकर पैसे माँगने का मामला भी प्रकाश में आया है। ऐसे में ग्रामीण आपस में किसी तरह पैसे जोड़ने में जुट गये। बीते 04 अक्टूबर से ख़राब ट्रांसफार्मर बुधवार शाम तक नहीं बदली जा सकी है। इस मामले की जानकारी घोड़ाबंधा निवासी स्वाधीन बैनर्जी ने भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के संज्ञान में लाया। अंकित आनंद ने ट्विटर के मार्फ़त इस समस्या से जिला उपायुक्त सूरज कुमार, विद्युत जीएम सहित पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के संज्ञान में लाया। अंकित आनंद ने ट्विटर पर खोपचाडुंगरी की ख़राब ट्रांसफार्मर और स्थानीय लोगों की शिकायत पत्र संलग्न करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि अँधेरे और उमस से ग्रामीण जनता त्राहिमाम कर रही है, उनका त्यौहारी रंग फीका पड़ रहा है। वहीं ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में कथित रूप से6 हज़ार रुपये माँगने के मसले पर उपायुक्त और विद्युत जीएम से उचित संज्ञान लेने का निवेदन किया गया था। मामले में पूर्व विधायक और कुणाल षाड़ंगी ने भी हस्तक्षेप किया और इस कार्यसंस्कृति पर भड़क उठें। उन्होंने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों से बातचीत कर मामले का शीघ्र समाधान का आग्रह किया। इस प्रकरण पर कुणाल षाड़ंगी ने ट्विटर पर लिखा कि खोपचाडुंगरी के लिए नई ट्रांसफार्मर जल्द ही लगाई जायेगी, प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने लिखा कि इस कार्य के लिए किसी भी कर्मी को 1 भी रुपये देने की ज़रूरत नहीं है। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और भाजपा नेता अंकित आनंद के हस्तक्षेप के बाद खोपचाडुंगरी के लोगों में उम्मीद जगी है। हालांकि ग्रामीणों ने आपस में चंदा जुटाकर 6000 रुपये इकट्ठे कर लिये थे, लेकिन विभागीय आश्वासन और भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पैसों का गलत उपयोग रुक गई है। इस प्रकरण पर कार्यपाकल अभियंता ने भी भाजपा नेता अंकित आनंद को बताया कि खोपचाडुंगरी के लिए ट्रांसफार्मर निर्गत कर दी गई है, किंतु कर्मियों पर अत्यधिक वर्कलोड की वजह से शाम तक नई ट्रांसफार्मर लगाई नहीं जा सकी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे हर स्तर पर प्रयास कर रहे है कि देर रात तक भी ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन संभव हो। अन्यथा की स्थिति में हर हाल में गुरुवार पूर्वाह्न तक नई ट्रांसफार्मर लगा दी जायेगी। इस उपयोगी सहयोग के लिए घोड़ाबंधा खोपचाडुंगरी निवासियों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और भाजपा नेता अंकित आनंद के प्रति कृतज्ञता जताया है।