तेजस्विनी परियोजना के अन्तर्गत संचालित वोकेशनल तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया
बिरसानगर/जमशेदपुर (संवाददाता ):– दिनांक 02 अक्टूबर के अवसर पर तेजस्विनी क्लब बिरसानगर जोन 3C क्लब में गाँधी सह शास्त्री जयंती का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक श्री परमेस्वर महतो जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए इस अवसर पर श्री महतो जी ने सभी 16 से 24 आयु वर्ग की युवतियों को सरकार के द्वारा तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत संचालित वोकेशनल तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसमे जोड़ने का कार्य किया जाना है, जिसकी अहर्ता के बारे में जानकारी दिए।साथ ही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर क्षेत्र समन्यवयक श्री कृष्णा दवाडी जी उपस्थित थे जिन्होंने आज के प्रतिस्पर्धा भरे माहौल में कैसे सफलता पाएं इस बारे बिस्तर से जानकरी दि।कार्यक्रम का सञ्चालन श्री दिनेश कर्मकार क्लस्टर कोऑर्डिनेटर बिद्यापतिनगर के देवरा किया गया।साथ ही आज क्लब की सदस्य तारा बदूक का जन्म दिवस भी मनाया गय।कार्यक्रम में भाषण तथा नृत्य का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया यह सारा कार्यक्रम क्लस्टर ऑर्डिनेटर ऋषेंदु रंजन केशरी के देख रेख में किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब युवा उत्प्रेरक श्रीमती बॉबी चौधरी, नीरज गोपी, डोली महतो, रानी गोपी, रेशमी गोपी, मुस्कान , सुनीता, मंजू, अरुणा आदि का महत्पूर्ण योगदान रहा।