जल जीवन मिशन अंतर्गत “जल गुणवत्ता जन जागरूकता रथ” को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना
सरायकेला खरसावां:- भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव ” तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर आज समाहरणालय परिसर से जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा द्संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर चार “जल गुणवत्ता जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों,पंचायतों में तीन दिन तक घूम घूम कर जल की गुणवत्ता संदेश आम जनों तक पहुंचाएगी । उन्होंने कहा जल स्रोतों के साफ दिखने वाले पानी में आर्सेनिक,फ्लोराइड से होने वाली विमारियों से भी अवगत कराएगी। साथ हि लोगो को स्वच्छ पानी की महत्वता एवं गंदे पानी पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा कर उन्हें जागरूक करेगी।
उपायुक्त ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा पिने हेतु स्वच्छ पानी का उपयोग करें, उपायुक्त ने कहा हर घर में स्वच्छ पानी पहुंचाने हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रही है ताकि हर घर में स्वच्छ पानी का लोग उपयोग करें। उपायुक्त ने कहा प्रायः ऐसा देखा जाता है कि जानकारी के अभाव में कई योजनाएं बंद पड़ी रहती हैं लोग जिला स्तर या सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओं को प्रसारित करते हैं पर वह समस्याओं का समाधान पंचायत या प्रखंड स्तर पर ही हो इसके लिए सरकार के द्वारा फण्ड उपलब्ध कराया जाता है जिसमे 60% तक k8 राशि पेयजल एवं स्वच्छता हेतु किया जाना है। उपायुक्त ने कहा अब भी कई पंचायतो में पैसा पडे हुवा है अतः जागरूक हो सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा को बेहतर उपयोग करें। उसे अपना समझे उसकी देखभाल करें। ताकि सरकार जिस उदेश्य से योजनाएँ संचालित करती है उन उदेश्ययो को पूर्ण किया जा सकें।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रंजीत ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, smpo नंदन उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं अन्य उपस्थित रहें।